जालंधर में इन इलाकों के 12 लोगों को हुआ कोरोना. चपेट में मासूम बच्चें. कुल केस हुए 690
जालंधर में आज 12 और मरीज Positive आये हैं। कोरोना की चपेट में 6 महिलाएं, 4 पुरुष व 2
5 महीने के बच्चे 5 आये है। ये सभी केस लम्मा पिंड, अर्जुन नगर, गोबिंद नगर, पचरंगा (भोगपुर), स्वराज नगर,न्यू देओल नगर, पक्का बाग, न्यू हरदयाल नगर, दशमेश नगर आदि इलाको से है। अब कुल केस 690 हो गए है।