जालंधर( PLN)जालंधर के करोल बाग के रहने वाले RPF जवान की मौत हुई है। जानकारी अनुसार जालंधर के करोल बाग में रहने वाले RPF के 49 वर्षीय जवान पवन कुमार की लुधियाना में कोरोना की वजह से मौत हो गई है।
पवन कुमार की लुधियाना में ही तैनाती थी। 20 मई से उन का अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना की वजह से आज उन्होंने 12.30 दोपहर को दम तोड़ दिया ।