जालंधर में उस समय अफरातफरी मच गई जब के जालंधर भीड़ भाड़ भरे बाजार ज्योति चौक के नजदीक MY पिज़्ज़ा में रात 8 बजे गोली चली। तस्ववीरों में सा देखा जा सकता है कि गोली शीशे को चीरते हुए निकल गई।लयुवकों ने जैसे ही गोली चलाई तो गोली की आवाज से MY पिज़्ज़ा के अंदर बैठे व आस पास के लोग दहल गए। युवक भी मौके से फरार हो गए है। मौके पर पहुंची थाना 4 की पुलिस ने सी.सी.टी.वी खंगालने शुरू कर दिए।इलाके में फिलहाल दहशत का माहौल है। लोग काफी सहमे हुए है