जालंधर : श्री राम जन्मभूमि न्यास समिति की भव्य संध्या फेरी सह संयोजक जतिंदर कुमार अरोड़ा जी एवं वरिन्दर पाल बंटी जी की अध्यक्षता में प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मन्दिर मिठ्ठापुर रोड़ से शुरू हुई रास्ते में मिठ्ठापुर रोड़ मार्किट से विशाल अग्रवाल, गुलशन दुआ, कुनाल महेंद्रू, सोरव चोपड़ा, प्रदीप अरोड़ा, वरिन्दर कुमार, उस के बाद चीमा नगर से डॉ पंकज गुप्ता, दीपक बत्रा,यश पाल वालिया, अशवनी, सोनू, पी. पी. आर. माल में पवन नागपाल, सुरिंदर पाल सिंह, गोल मार्किट से रचिन शूर, यश राना, बबिता भोलू जी, रमेश हंस, माड़ल टाऊन मार्किट से रजिन्द्र भंडारी, कमल नागपाल, अनिल अरोड़ा, लाली घुम्न, सुखी जी, नौजवान सभा माता रानी चौक, प्रकाश नगर तक जगह जगह सबने कम से कम 45 से 50 जगह पुष्प वर्षा की और जगह जगह लगर लगाये गये रास्ते भर श्री राम भक्तों ने जयकारे लगाये ” राम लला हम आयेंगें मन्दिर भव्य बनायेंगे” इस में राम भक्त संजीव कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार, वरिंदर पाल बंटी, जतिंदर कुमार अरोड़ा, मनदीप बक्शी, ऋषि अरोड़ा, दिनेश कमल अरोड़ा, अमरजीत सिंह गोल्डी, शिवदयाल चुघ, राजेश शर्मा, भूपेंद्र मल्होत्रा,अजय चोपड़ा, बिट्टू खालसा, संतोष, नवजोत सिंह एडवोकेट, तेजिंदर पाल सिंह बबलू, डॉ राहुल जमवाल, दिनेश मल्होत्रा, संजय सरीन, प्रोफेसर अजय शर्मा, इंद्रजीत सिंह भूती, मनीषा जिंदल, नीलम शर्मा, सुषमा, चंद्रलेखा, डॉ वन्दना गुप्ता, रजनी अरोड़ा, इन्द्र जीत कौर, रितू मल्पोत्रा, रेखा गुप्ता आदि उपस्थित हुए