पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया ने पाकिस्तान की आलोचना की. मगर फिर भी पडोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. पंजाब के गुरदासपुर में बुधवार को एक पाकिस्तानी महिला भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थी तो BSF के जवानों ने उसे ऐसा नहीं करने की धमकी दी मगर वो नहीं रुकी जिसके बाद जवानों ने उसे गोली मार दी.
बता दें कि गुरदासपुर जिला पाकिस्तान से सटा हुआ है. वहां, बांगर पोस्ट पर बुधवार को सुबह एक युवती ने अचानक पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसने लगी. महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. BSF के जवानों ने उसे वार्निंग देकर रोकने की कोशिश की मगर वो नहीं रुकी. इस पर जवानों ने उसे गोली मार दी और वह वहीं गिर गई.
घायल महिला को करीब के डेरा बाबा नानक अस्पताल में ले जाया गया. डेरा बाबा नानक अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे अमृतसर ले जाने की सलाह दी. बताया जा रहा है कि डोक्टरों की सलाह के बाद उसे अमृतसर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. अभी इस बारे में अधिकृत रूप से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. सुरक्षाबल युवती के स्थिर होने के बाद उससे पूछताछ कर घुसपैठ की वजह पता लगाएंगे.