देखें Video
NEWS अधिक से अधिक शेयर करें
जालंधर 27 अक्तूबर( अमन बग्गा ) रविवार को दशहरा उत्सव पर अमृतसर के मानावाला इलाक़े में हिन्दू विरोधियों की तरफ से रावण की बजाए प्रभु श्री राम का पुतला जलाने की Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिस के बाद पंजाब ही नही देश भर के हिन्दुओ का गुस्सा भड़क उठा है।
हिन्दू बोल रहे है कि क्या पंजाब के CM और DGP कुंभकर्णी नींद सो रहा है। कहा सो रही है अमृतसर पुलिस,
जालंधर में हिन्दू युवाओं ने सौंपी शिकायत
जालंधर में युवाओं ने एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व मे थाना तीन के एसएचओ को आरोपियों के खिलाफ साज़िशन दो समुदाओ मे टकराव पंजाब की अमन शांति भंग करवाने की नियत से की गयी इस घटना पर मामला दर्ज करने की शिकायत दी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के ड़ी.जी.पी को तुरंत इन देशद्रोहियों के खिलाफ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज करवा आरोपियों को गिरफ़्तार करना चाहिए।
जालंधर में हिन्दू युवा 28 को फूंकेंगे कैप्टन का पुतला
सरीन ने कहा कि पंजाब मे बढ़ रही निरंतर आपराधिक,देशद्रोही समाज एवं धर्म विरोधी घटनाओं के खिलाफ बुधवार शाम 4 बजे प्रभु श्री राम चौंक़ मे पंजाब सरकार और कैप्टन का पुतला फूंका जाएगा।
29 से हिन्दू युवा लगाएंगे अनीनिश्चितकाल के लिए धरना
29 से वीरवार से जब तक आरोपी गिरफ़्तार नही होते तब तक अनीनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू होगा जो निरंतर जारी रहेगा।
ये हिन्दू युवा उतरे मैदान में
सन्नी शर्मा,रोहित सहोता, जसप्रीत सिंह चड्डा,गौरव राय,मोहित बजाज,राहुल गुप्ता,राहुल वर्मा,अक्षय जैन,शिवम चोपड़ा,अनुज दुबे,पारस कक्कड़,सूरिंदर डिम्पल