पंजाब में जनाधार मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में आप के टिकट पर पहली बार फतेहगढ़ साहिब से सांसद चुने गए हरिंदर खालसा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने खालसा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
आपको बता दें कि हरिंदर खालसा ने ही आप सांसद भगवंत मान की संसद में शराब पीकर आने की शिकायत की थी. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी उन्हें पंजाब से चुनाव लड़ा सकती है.
राजदूत पद से दिया था इस्तीफा
खालसा फतेहगढ़ साहिब से सांसद चुने जाने से पहले 1996 में वह पहली बार सांसद चुने गए थे। राजनीति में आने से पहले हरिंदर सिंह खालसा नार्वे में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं। उन्होंने 1984 में श्री दरबार साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में अपनी नाराजगी जताते हुए राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह राजनीति में आ गए।
फतेहगढ़ में है 9 विधानसभा सीटें
पंजाब की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह खालसा ने खासे मतों से जीती थी। 2009 में बनी इस सीट पर 9 विधानसभा की सीटें हैं। इनमें से 7 पर कांग्रेस का कब्जा है। एक आम आदमी पार्टी और दूसरी शिरोमणि अकाली दल के पास है।
पटियाला के उत्तर में स्थित यह इलाका ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। सिखों के लिए इसका महत्व इस लिहाज से भी ज्यादा है कि यहीं पर गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों को सरहिंद के तत्कालीन फौजदार वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। फतेहगढ़ साहिब को गुरुद्वारों का शहर भी कहा जाता है। यहां का प्रमुख गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब है।