जालंधर (अमन बग्गा) एक न्यूज चेनल की तरफ से किए गए स्टिंग आपरेशन के बाद जालंधर के कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए अपना पहला बयान जारी करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।
प्रैस नोट जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि ये स्टिंग पूरी तरह से फेक और पेड है। उन्होंने इस स्टिंग के पीछे बीजेपी की साजिश बताया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारों पर चल रहा है रिपब्लिकन भारत चैनल और उस के मालिक अर्नब गौस्वामी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये झूठा षड्यंत्र रचा है। इसी लिए बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपना रही है।
उन्होंने कहा कि स्टिंग में हुई बातचीत मात्र एक रूटीन बातचीत है, जिसे चेनल अपनी पॉपुलेरेटी बनाने के लिए तूल दे रहा है।
उन्होंने कहा कि इस चैनल को भाजपा फंडिंग कर रही है जिस के सहारे ये चैनल चल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि जालंधर की जनता को उनके बारे में सब सच पता है।
उन्होंने कहा कि मेरी साफ सुथरी और बेदाग नेता की छवि रही है। इस लिए बीजेपी मुझे बदनाम करने के लिये झूठे और पेड़ स्टिंग करवाकर मेरी छवि धूमिल करने पर तुली हुई है।