मुकेरियां(PLN): कांग्रेस के मुकेरिया से विधायक रजनीश कुमार बब्बी का आज सुबह साढ़े 3 बजे पी.जी.आई. चंडीगढ़ में निधन हो गया।वह पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय डॉ. केवल किशन के सुपुत्र थे।
रजनीश कुमार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रजनीश कुमार के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर छा गयी है। बब्बी दो बार मुकेरियां से विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बने। 2012 में वह टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार खड़े होकर चुनाव जीत कर विधायक बने और 2017 में केप्टन ने कांग्रेस की टिकट देकर मैदान में उतारा और वह 2017 में भी चुनाव जीतकर विधायक बने गए थे ।