You are currently viewing कांग्रेसी MLA सुशील रिंकू के हलके में अकालीदल भाजपा 15 अप्रैल को करने जा रही ये बड़ा काम, पहुंचेंगे सुखबीर बादल व श्वेत मलिक

कांग्रेसी MLA सुशील रिंकू के हलके में अकालीदल भाजपा 15 अप्रैल को करने जा रही ये बड़ा काम, पहुंचेंगे सुखबीर बादल व श्वेत मलिक

 

जालंधर ( अमन बग्गा ) सविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर अकालीदल भाजपा 15 अप्रेल को कांग्रेसी MLA सुशील रिंकू के हलके जालंधर वेस्ट में पड़ते बुट्टा मंडी की ग्राउंड में विशाल रैली का आयोजन कर रही है। दलितों का गढ़ माने जाने वाला बुट्टा मंडी एरिया में अकालीदल बीजेपी बाबा साहब का जन्मदिन मनाकर कांग्रेस की दलित वोट पर सेंध लगाने की तैयारी में है।

इस रैली की तैयारियों व रूपरेखा बनाने के लिए दोआबा अकालीदल की जालंधर में एक अहम बैठक आयोजित कर खास रणनीति बनाई गई है।

इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ दलजीत सिंह चीमा और जालंधर लोकसभा उम्मीदवार चरनजीत सिंह अटवाल ने की। इस मौके MLA पवन टीनू, पूर्व MLA सरबजीत सिंह मक्कड़, जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह मनन्न समेत कई सीनियर अकाली नेता उपस्थित हुए।

वही इस रैली को सफल बनाने के लिए अकालीदल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी अध्यक्ष श्वेत मलिक भी पहुंच रहे है।

आप को बता दे कि बीते दिनी आदमपुर से MLA पवन कुमार टीनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के भेजे गए 284 करोड़ रुपये पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों को लाभ न देने का आरोप लगाया था। 

15 अप्रेल की रैली में अकालीदल भाजपा नेता अन्य मुद्दों के साथ साथ पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का प्रयास करेंगे।