You are currently viewing करोडों भक्तों की पुकार हो रही स्वीकार, पूज्य बापू जी के स्वास्थ्य में हुआ सुधार, जानें क्या बोले डॉक्टर – 7.May Friday.9AM Update

करोडों भक्तों की पुकार हो रही स्वीकार, पूज्य बापू जी के स्वास्थ्य में हुआ सुधार, जानें क्या बोले डॉक्टर – 7.May Friday.9AM Update

जोधपुर (अमन बग्गा) बुुुधवार देेेर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती संत श्री आशाराम जी बापू की वीरवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिस के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में ही बापू जी का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है।

PLN न्यूज़ के चीफ एडिटर के साथ शुक्रवार सुबह हुई बातचीत के दौरान CMO डॉ राघवेंद्र ने क्या कहा, पढ़ें

(1) अमन बग्गा : सर बापू जी के स्वास्थ्य को लेकर उन के करोड़ो भक्त चिंतित है अब कैसा है उन का स्वास्थ्य

डॉ राघवेंद्र : हम बापू जी की सेहत को लेकर काफी गम्भीर है। उन के बेहतर इलाज के लिए लगातार हम प्रयासरत है।

₹राहत की ख़बर यह है कि उन का स्वास्थ्य पहले से ज्यादा अच्छा है। वह धीरे धीरे रिकवरी कर रहे है।

(2)अमन बग्गा : क्या बापू जी को ऑक्सीजन लगाने की जरूरत पड़ रही है ? SP02 , Respiratory System, Temperature, Oxygen Levels, Pulse , BP नॉर्मल है क्या।

डॉ राघवेंद्र : बापू जी के SP02 , Respiratory System, Temperature, Oxygen Levels, Pulse , BP आदि सभी पूरी तरह से नॉर्मल है।

बापू जी का ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल ठीक है उन्हें ऑक्सीजन लगाने की कोई जरूरत नही पड़ रही।

(3) अमन बग्गा : बापू जी कब तक ठीक हो सकते है? भक्तों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। देश विदेश में करोड़ो भक्त परेशान है।

डॉ राघवेंद्र : अधिक्तर कोरोना मरीज 5 7 दिनों में ठीक हो रहे है जिस तरह से बापू जी का लगातार रिकवर कर रहे है ऐसी संभावना है वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। उम्मीद है 5 7 दिन में बापू जी स्वस्थ हो जाएंगे।

 आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे Login करें

www.PunjabLiveNews.in