कपूरथला( अमन बग्गा) कोरोना लगातार भारत भर में लोगों की जान ले रहा है। आज कपूरथला जिले के प्रीत नगर निवासी 65 वर्षीय एक व्यक्ति की जालंधर के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी है । मृतक किडनी की बीमारी से पीड़ित था और डायलिसिस से गुजर रहा था। इस मरीज की 14 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कपूरथला में 5 लोगों की रिपोर्ट आई Positive
इन में मोहल्ला संतपुरा की रहने वाली 29 वर्षीय लड़की ,एक 53 वर्षीय सतपाल निवासी RCF Q. NO.643 टाइप 2 ,एक 29 वर्षीय लड़की बाबा दीप सिंह नगर RCF, इब्बन गांव का 18 वर्षीय युवक हीरो कुमार, और एक कपूरथला निवासी सुखविंदर सिंह नामक पुलिस मुलाजिम है जिस की PAP जालंधर में ड्यूटी पर तैनाती थी।
आप को बता दे कि कपूरथला में अब तक कोरोना वायरस से 7 मौतें हो चुकी हैं । जिन में 94 लोग ठीक होकर घर लौट आए हैं।