जालंधर (अमन बग्गा) बिल्डिंग इंस्पेक्टर दिनेश जोशी के साथ मारपीट के मामले में फंसे सुरेश सहगल द्वारा लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका एडिशनल सेशन जज हीरा सिंह गिल द्वारा दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सुरेश सहगल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
वही इस जमानत के खारिज होने के बाद स्थानीय पुलिस पर सुरेश सहगल समेत अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दवाब ही बढ़ गया है। सुरेश सहगल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। किसी भी समय पुलिस सुरेश सहगल को गिरफ्तार कर सकती है।
सुरेश सहगल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिन से हड़ताल पर बैठे निगम अधिकारियों के समर्थन में अध्यक्ष चंदन ग्रेवाल भी उतर आए है।
इसी दौरान निगम का कामकाज पूरी तरह से ठप्प है।