पंजाब में 7 फरवरी से खुलेंगें स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटीज , पंजाब सरकार ने जारी किए आदेश, पढ़ें गाइडलाइन
जालंधर( अमन बग्गा) पंजाब सरकार द्वारा कोविड को ध्यान में रखते हुए पंजाब भर पाबंदियां लागू की थी जिसके चलते पंजाब सरकार ने स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटीज आदि बंद कर दिए थे। परंतु आज पंजाब सरकार ने इन्हें खोलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 6वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे।
कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद पंजाब सरकार ने राज्य में कल सोमवार 7 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है। हालांकि अभी पांचवीं तक के स्कूल बंद ही रहेंगे। इनके बारे में निर्णय बाद में लिया जाएगा। पांचवीं तक की आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूल आने वाले 15 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया है।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी, कालेज, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को भी खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि आनलाइन पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को यह सुविधा देनी होगी। पंजाब में बार और माल 75 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, म्यूजियम आदि भी 75 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इनमें काम करने वाले कर्मचारियों के लिए डबल वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा। एसी बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे।
इसी के साथ सरकार ने कोविड नियमों की पालना करना के सख्त निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कालेजों, यूनिवर्सिटीज को सेनेटाइजर किया जाए, बच्चों द्वारा मास्क पहन कर आना लाजिमी बनाया जाए, कोविड की आदि हिदायतों की पालना की जाए।