जालंधर (PLN ) –जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पत्रकार अमित शौरी समेत 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वही आज के 47 कोरोना मरीज़ अंबिका कालोनी नजदीक के.एम.वी. कॉलेज, फिल्लौर अशोक विहार छोटा सईपुर अर्जुन नगर मोहल्ला इस्लामगंज न्यू जवाहर नगर वाल्मीकि कालोनी सरहाल मुंडी पवाधरा बिलगाब हरगोबिन्द नगर मोहल्ला कादियां धंदवार पी.पी.ए. फिल्लौर मोहल्ला चौधरियां आदमपुर नूरपुर कालोनी फिल्लौर अपरा, सैफाबाद, किला रोड़, धुलेत्ता, ददवार,लिंक रोड़, अली मोहल्ला, गार्डन कालोनी, ज्योति नगर के निवासी है।
वही अब कुल केस 2062 केस हो गए है। इन में 1436 मरीज ठीक हो चुके है वही 39 मरीज जान गवा चुके है।
26 जुलाई शाम 5 बजे तक की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट