जालंधर के PPR मॉल में पुलिस ने छापेमारी कर 4 रेस्टोरेंटों के मालिकों व वर्करों को किया गिरफ्तार. लॉकडाऊन की उड़ा रहे थे धज्जियां
जालंधर में थाना 7 की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PPR माल में छापेमारी कर 4 रेस्टोरेंटों के मालिकों व वर्करों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि बबलू चिक-चिक, अंगीठी, चिक-चिक और बुचर रेस्टोरेंट में लॉकडाऊन के नियमो की धज्जियां उड़ रही थी । जिस के बाद पुलिस ने दबिश देकर 4 रेस्टोरेंटों के मालिकों व वर्करों को काबू किया है।