You are currently viewing जालंधर के यह 13 इलाकें सील रखने के आर्डर जारी. 132 मरीजों को मिली छुट्टी. जालंधर में अब तक 4200 मरीज हो चुके ठीक

जालंधर के यह 13 इलाकें सील रखने के आर्डर जारी. 132 मरीजों को मिली छुट्टी. जालंधर में अब तक 4200 मरीज हो चुके ठीक

जालंधरः जालंधर में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिले में 13 इलाकों को सील रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस बीच राहत की बात यह है कि आज कोरोना को 132 लोगों ने मात दे दिया है जिसके बाद उन्हें अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है।

 

आप को बता दे कि अब तक 4197 मरीज ठीक हो चुके है। और अब तक 6462 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। 160 मरीजो की मौत हो चुकी है।