खडूर साहिब से बीबी जागीर कौर लडेंगी चुनाव, सुखबीर बादल ने किया ऐलान
अमन बग्गा – 9888799688पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रहे अकाली दल ने अपने पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. अकाली दल ने खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से अकाली दल स्त्री विंग की अध्यक्ष और एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को उम्मीदवार बनाया है. पंजाब के तरनतारन में रैली के दौरान अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कौर के नाम की घोषणा की.बता दें कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब में शिरोमणी अकाली दल 10 और भाजपा 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसी क्रम में अकाली दल ने अपने पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.