You are currently viewing Innocent Hearts में चल रहे स्पोर्ट्स वीक में नन्हें बच्चों ने दिखाया जोश

Innocent Hearts में चल रहे स्पोर्ट्स वीक में नन्हें बच्चों ने दिखाया जोश

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन व रॉयल वल्र्ड) में चल रहे खेल सप्ताह में नन्हें-मुन्नों ने बड़े जोश व उत्साह से भाग लिया व इस अवसर पर बच्चों की मदर्स को आमंत्रित किया गया व ‘गैस्ट ऑफ द डे’ बच्चों की मदर्स ही रहीं। इस उपलक्ष्य पर एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलस श्रीमती शैली बौरी, प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जीएमटी) प्रिंसीपल मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वर्ल्ड) वाइस प्रिंसीपल व कल्चरल हैड शर्मिला नाकरा व इंचार्ज गुरमीत कौर उपस्थित थे। मंच का संचालन मैडम जसप्रीत कौर ने किया।

एटलैटिको खेल दिवस के अंतर्गत बहुत-सी गतिविधियों का आयोजन किया गया। नर्सरी के बच्चों ने पावर योगा करते हुए विभिन्न आसन करके दिखाए व हैल्दी रहने के टिप्स दिए। नन्हें बच्चों ने हुला हूप नृत्य प्रस्तुत करके अपनी मदर्स का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त बहुत-सी नई कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से फेयरी रेस, थ्रो एंड रन रेस, सेल्फी क्वीन रेस, पिक एंड रन रेस, हरडल रेस, रन विद फ्लावर रेस, वियर एंड रन रेस, कार रेस, ड्रैस द बॉल रेस में भाग लिया। के.जी. 1 के बच्चों ने फूलों के साथ ड्रिल प्रस्तुत की। के.जी. 2 के बच्चों द्वारा ‘आओ खेल खेले’ में खेलों का महत्व बताते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा के.जी. 1 के बच्चों ने नृत्य-नाटिका द्वारा सडक़ के नियमों से अवगत करवाया। साथ ही केजी 2 के बच्चों द्वारा ‘से नो टू प्लास्टिक’ का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मदर्स के लिए भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने शोर व तालियां बजाकर अपनी मदर्स को उत्साहित किया। पुरस्कार-वितरण विजेता बच्चों की मदर्स से करवाया गया। एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलस श्रीमती शैली बौरी ने विजेता विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। वोट ऑफ थैंक्स अलीशा भंडारी द्वारा पढ़ा गया।