You are currently viewing ‘अंडरस्टैंडिंग द स्पैशल चाइल्ड’ विषय पर HMV में वर्कशाप का आयोजन

‘अंडरस्टैंडिंग द स्पैशल चाइल्ड’ विषय पर HMV में वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर की फ्रॉडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से ‘अंडरस्टैंडिंग द स्पैशल चाइल्ड’ विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन प्रसिद्ध काउंसलर पल्लवी खन्ना उपस्थित थी। साईकोलोजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. अशमीन कौर ने रिसोर्स पर्सन व वर्कशाप का परिचय दिया।

श्रीमती पल्लवी खन्ना ने जानकारी से भरपूर प्रेजेंटेशन दी तथा कहा कि स्पैशल बच्चों के लिए समाज में विशेष स्थान होना चाहिए तथा समझदारी भरपूर व्यवहार होना जरूरी है। उन्होंने इंटरएक्टिव सैशन के दौरान छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने वर्कशाप के लिए विभाग की सराहना की तथा कहा कि हमें इन बच्चों को साथ प्यार से पेश आना चाहिए। छात्राओं रूपम पराशर व मुस्कान ने मंच संचालन किया। डॉ. आशमीन कौर ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. वीनस गोयल, मिस अंजना व मिस दीपशा भी उपस्थित थे।