You are currently viewing एचएमवी कॉलजिएट सी सैकेण्डरी स्कूल में ‘मौखिक संवाद’ विषय पर कार्यशाला
Workshop on "oral communication" topic at HMV Collegiate Secyndry School

एचएमवी कॉलजिएट सी सैकेण्डरी स्कूल में ‘मौखिक संवाद’ विषय पर कार्यशाला

जालंधरः हंसराज महिला कॉलजिएट सी. सैकण्डरी स्कूल जालन्धर में प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन छात्राओं में प्रभावात्मक संवाद कौशल के विकास एवं संवाद की गतिशीलता के बारे में छात्राओं को जागरूक करने हेतु संवाद कौशलता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल जी द्वारा विशिष्ट अतिथियों सुश्री मीनाक्षी एवं सुश्री प्रियंका का प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।

Workshop on "oral communication" topic at HMV Collegiate Secyndry School

इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को अपने संवाद कौशल को उन्नत करने एवं अपनी नकारात्मकता व रुकावटों को छोडऩे के लिए उत्साहित किया गया। साक्षात्कारत्मक सैशन के अन्तर्गत सुश्री मीनाक्षी ने छात्राओं को प्रभावशाली मौखिक एवं गैर-मौखिक संवाद के महत्व, परिष्कृतता तथा शिष्टाचार व सांस्कृतिक संवाद पर विस्तृत चर्चा की। छात्राओं ने उत्साहात्मक प्रतिभागिता की एवं संवाद में नेत्र संपर्क, अभिव्यक्ति, वाणी मॉडुलेशन एवं शारीरिक बनावट के बारे में ज्ञानार्जन किया। इस अवसर पर +1 और +2 की छात्राएं और अध्यापकगण भी मौजूद रहे। स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल जी ने भविष्य में भी इस प्रकार के अन्य सैशन करवाने का आश्वासन दिया।