You are currently viewing क्या पंजाब में 14 अप्रैल के बाद बढ़ेगा कर्फ्यू? पढ़ें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्या कहा

क्या पंजाब में 14 अप्रैल के बाद बढ़ेगा कर्फ्यू? पढ़ें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्या कहा

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यह सपष्ट किया है कि कर्फ्यू को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने के बारे में कोई भी फैसला मौजूदा स्थिति पर निर्भर करेगा जिस पर वह रोजाना निजी तौर पर निगरानी रख रहे है।

मुख्यमंत्री उन मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दे रहे है जिसमें यह कहा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य में लगाए गए कर्फ्यू को 14 अप्रैल को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की जाने और राज्य को बचाने के लिए पाबंदियां जरुरत के मुताबिक जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी सख्ती दिखा रही है। पंजाब में किसी भी व्यक्ति को बेवजह कर्फ्यू से छूट नहीं दी जा रही है। कोशिश यही है कि लोग घरों के अंदर रहें ताकि एक निर्धारित अवधि के दौरान वायरस से लड़ाई को जारी रखा जा सके।