You are currently viewing जब -जब अत्याचार बढ़े भगवान ने अवतार लिया: साध्वी उर्मिला

जब -जब अत्याचार बढ़े भगवान ने अवतार लिया: साध्वी उर्मिला

जालंधर (अमन बग्गा): सर्वश्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी उर्मिला भारती ने श्री मूति मंदिर तारा देवी मंदिर मिट्ठा बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह परमात्मा जो अखंड है उनके अवतरण के पीछे कुछेक परिस्थितियाँ होती हैं जिनके वशीभूत वह इस धरा पर अवतरित होती है। जब-जब भी समाज में अत्याचार, भ्रष्टाचार, पापाचार में वृद्धि हुई तब-तब वह परमतत्व इस धरा पर समाज के कल्याण हेतु साकार रूप लेकर आया।

इस अवसर पर स्वामी सज्जना नंद जी ने विशेष रूप से उपस्थित मंदिर प्रधान मोहन लाल अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, स्त्री सत्संग सभा प्रधान श्रीमति नीरू कपूर और सभी स्त्री सत्संग सभा सदस्य का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि प्रकल्प मंथन को समर्पित श्री कृष्ण कथा का आयोजन 28 मई से 1 जून शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक दशहरा ग्राउंड ,घास मण्डी, बस्ती शेख, जालंधर में आयोजन किया जा रहा है जिसका वाचन करने हेतु दिल्ली से साध्वी सुमेधा भारती जी पहुँच रही है।