You are currently viewing वॉयस मैसेज यूज करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp लाया नया फीचर

वॉयस मैसेज यूज करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp लाया नया फीचर

नई दिल्लीः अगर आप वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज का इस्तेमाल करते है तो ये अपडेट आपके लिए है। कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है जिसमें वॉयस नोट्स में कुछ तब्दीली की गई है। इसमें अब अलग-अलग वॉयस मैसेज को सुनने के लिए आपको हर वॉयस नोट्स पर टैप करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा इस अपडेट में कंपनी ने फेक न्यूज से लड़ने के लिए भी कुछ फीचर्स लाए हैं। इस फीचर का उन लोगों को ज्यादा होगा जो टेक्स्ट का इस्तेमाल कम करते है।

नए अपडेट के अनुसार, WhatsApp Beta 2.19.86 आने के बाद अब आप कई वॉयस मैसेज एक बार ही सुन सकते हैं। इन्हें हर वॉयस नोट्स सुनने के लिए टैप नहीं करना होगा। इस फीचर के तहत शुरुआत ऑडियो मैसेज के आखिर में एक बीप साउंड सुनाई देगा जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैसेज खत्म हो चुका है। इस अपडेट में दूसरा फीचर ये है कि अब ऑडियो मैसेज में फाइल नेम भी दिखेंगे। यानी वो मैसेज आपको फाइन नेम से दिखेंगे। हालांकि ऐसा लगता है कि आने वाले समय में कंपनी इस फीचर को वापस ले लेगी।