You are currently viewing कम कीमत में लॉन्च हुआ दमदार स्मार्टफोन Vivo U20, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी जानकारी

कम कीमत में लॉन्च हुआ दमदार स्मार्टफोन Vivo U20, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी जानकारी

नई दिल्ली: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो यू20 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वीवी यू10 की सफलता के बाद पेश किया है। वीवो ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें मुख्य कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वीवो ने इस फोन के फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का ही कैमरा लेंस दिया है। वीवो यू20 स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। दावा किया गया है कि ये प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से 25 गुना ज्यादा तेज है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Image result for VIvo u20

वीवो यू20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि फोन का 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,990 रुपये की कीमत में आता है। वीवो ने इस फोन को रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू दो रंग में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की सेल 28 नवंबर को 12 बजे शुरू होगी।

Image result for VIvo u20

डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई फनटच ओएस 9 पर काम करता है। ये ओएस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है। वीवो के इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। वीवो का दावा है कि ये फोन वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेट के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आप फोन में हाई रेजुलेशन कंटेंट देख सकेंगे। वीवो यू20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6 जीबी तक रैम के साथ आता है।

Image result for VIvo u20

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन में सिर्फ 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 5000 एमएएच की बैटरी वाला ये फोन 18 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है।