You are currently viewing अंपायर पर गुस्सा दिखाना विराट को पड़ा भारी, ICC ने ठोका भारी जुर्माना

अंपायर पर गुस्सा दिखाना विराट को पड़ा भारी, ICC ने ठोका भारी जुर्माना

दुबईः भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। अंपायर से खराब बर्ताव करने की वजह से आईसीसी ने विराट के खिलाफ यह कदम उठाया है। आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। आईसीसी के बयान के अनुसार, कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अम्पायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से पदबाधा की अपील की थी। कोहली ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है। इसी कारण इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

आईसीसी का कहना है कि कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेबल-1 का दोषी पाया गया है। कोहली शनिवार को अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेल रहे थे। इस मैच को भारत ने 11 रनों से जीता। इसके अलावा आईसीसी ने इस घटना को लेकर कोहली के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है। सितम्बर 2016 में रिवाइज्ड कोड के लागू होने के बाद से कोहली की यह दूसरी गलती है। कोहली के खाते में अब दो डीमेरिट अंक हैं। एक अंक उन्हें जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच के दौरान मिला था। अंपायर से कोहली की बहस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मजे लिए और तरह-तरह के कमैंट किए।