You are currently viewing Video: देखें किस तरह मजदूर ने खुद काटा टूटे पैर का प्लास्टर और निकल पड़ा सैंकड़ों KM दूर अपने गांव

Video: देखें किस तरह मजदूर ने खुद काटा टूटे पैर का प्लास्टर और निकल पड़ा सैंकड़ों KM दूर अपने गांव

भोपाल: कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है जिससे मजदूर पलायन के लिए मजबूर हो गए है। ऐसे में मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने अपने टूटे हुए पैर का प्लास्टर काटा और अपने घर के लिए रवाना हो गए। उसे मंदसौर के पास एक चेकपोस्ट पर रोका गया। उसे राजस्थान के बारां जिले में अपने गांव पहुंचने के लिए 240 किलोमीटर का और सफर करना है। भंवरलाल के सड़क पर बैठे और प्लास्टर काटते हुए तस्वीर और वीडियो वायरल हो गए हैं।

Watch Video-

उसने बताया कि वह यहां तक एक गाड़ी में बैठकर आया और कहा कि मुझे मेरे गांव और मेरे परिवार तक पहुंचना है। मुझे पता है कि पुलिस सीमाओं पर लोगों को रोक रही है और लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मेरा परिवार अकेला है और मेरे पास काम नहीं है, इसलिए मैं उन्हें पैसे नहीं भेज पा रहा हूं। इसलिए मुझे मेरे पैर का प्लास्टर काटना पड़ा और मुझे 242 किलोमीटर दूर मेरे गांव जाना है।’