You are currently viewing VIDEO: पाकिस्तान को चीन ने दिया धोखा, N-95 के बजाय भेज दिए अंडरगार्मेंट्स के कपड़ों वाले मॉस्क

VIDEO: पाकिस्तान को चीन ने दिया धोखा, N-95 के बजाय भेज दिए अंडरगार्मेंट्स के कपड़ों वाले मॉस्क

नई दिल्ली: कोरोना की मार से देश के तमाम मुल्क जूझ रहे हैं। सब जानते हैं कि पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त चीन उसके साथ हर कदम पर खड़ा रहता है जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान में आए संकट की इस घड़ी में भी चीन उसे खासी मदद कर रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि चीन ने मेडिकल सप्लाई के नाम पर पाकिस्तान के साथ धोखा किया है बताते हैं कि चीन ने N-95 जोकि बेहद अच्छी क्ववालिटी का और सुरक्षित मॉस्क माना जाता है उसके बजाय अंडरगार्मेंट्स कपड़ों से बने मॉस्क सप्लाई कर दिए हैं। इस बारे में वीडियो भी वायरल हो रहा है-

https://twitter.com/shuklapinku/status/1246326572002336768

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सिंध सरकार ने चीन से मॉस्क मंगाए थे, जिसके आने पर सिंध सरकार ने उसे अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ ने जब इस मॉस्क को देखा तो ये मामला सामने आया। इससे पहले यूरोप के कुछ देशों ने भी ऐसी ही शिकायतें की थी कि चीन से भेजे गए मास्क और किट खराब गुणवत्ता के हैं।