You are currently viewing HMV में सात दिवसीय ‘फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम’ का समापन दिवस-अलविदा

HMV में सात दिवसीय ‘फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम’ का समापन दिवस-अलविदा

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम में ‘दृश्य एवं प्रदर्शनी कला’ विषयक छठा दिवस कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डी.ए.वी. गान के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समागम के प्रथम सत्र में विशेषज्ञ श्रीमती नीतू भारद्वाज (सुप्रसिद्ध ग्राफिक कलाकार) ने ग्राफिक डिकााइनिंग विषय पर विस्तृत जानकारी दी एवं थ्री.डी. डिकााइनिंग की कला और संगीत के क्षेत्र में महत्ता बताते हुए समग्र प्रतिभागियों के ज्ञान में वृद्धि की।

समागम के आरम्भ में प्राचार्या जी प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी द्वारा मुख्यातिथि डॉ. सुषमा चावला (सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व सम्पन्न समाज सेविका) का प्लांटर भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया। प्राचार्या जी ने अपने संभाषण में प्रोग्राम संयोजिका डॉ. राखी मेहता एवं सह-संयोजिका डॉ. पूजा मिन्हास को प्रोग्राम की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर मुबारकबाद दी। उन्होंने प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीक ग्रहण करने एवं परिस्थितिनुसार तकनीकों को परिवर्तित करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को इस सात दिवसीय कार्यक्रम से प्राप्त अनुभवों एवं ज्ञान को वितरित करने हेतु सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञान को वितरित करने से ज्ञान में अभिवृद्धि होती है तथा समाज व देश का विकास करने में सहायक रहता है।

मुख्यातिथि डॉ. सुषमा चावला जी ने अपने वक्तव्य में एच.एम.वी. में आने पर अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि यह संस्था अन्य जनों हेतु प्रेरणास्रोत है। अपने अनुभवों को सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में सीखने को बहुत कुछ है परन्तु उसके लिए जीवन में सीखने को बहुत कुछ है लेकिन जीवन में सीखने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कुछ टिप्स भी दिए एवं तनावमुक्त जीवन शैली हेतु कुछ व्यायाम एवं मैडीटेशन की भी जानकारी दी।

समागम के अन्त में सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार एवं प्रतिक्रियाएं दी। उन्होंने समस्त सात दिवसीय कार्यक्रम को पूर्ण उत्साह वं आत्मीयता से प्रतिभागिता का पूर्ण आनन्द प्राप्त किया। अन्त में डॉ. पूजा मिन्हास ने समस्त गणमान्य जनों हेतु धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. राखी मेहता, डॉ. संतोष खन्ना जी ने अन्त में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस मौके पर डा. कंवलदीप, डा. रमनीता सैनी शारदा, डा. संतोष खन्ना, डा. प्रेम सागर, डा. नीरू भारती, डा. अंशुमति, डा. शेलेन्द्र, श्री आशीष, श्री ऋषभ, सुश्री निशिता, डा. सरबजीत, कु. सुरुचि, कु. सुरभि, कु. कमलप्रीत मौजूद रहे। मंच संचालन डा. अंजना भाटिया ने किया।