You are currently viewing UP Board का 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक
UP Board's 10th-12th result released, do not do this without internet check

UP Board का 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक

नई दिल्लीः यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके रिजल्ट में यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। बागपत की तनु तोमर ने हाईस्कूल में 97.80 अंक हासिल किए हैं। हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं। 10वीं में 80.07 स्टूडेंट्स और 12वीं में 70.06 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट upresults.nic.in और results.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।