You are currently viewing कोरोना के खिलाफ लड़ाई में UBER ने बढ़ाए मदद के हाथ, मेडिकल स्टाफ को फ्री में देगा ये बड़ी सुविधा

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में UBER ने बढ़ाए मदद के हाथ, मेडिकल स्टाफ को फ्री में देगा ये बड़ी सुविधा

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में लोगों की मदद को अलग-अलग कंपनियां और लोग सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में मोेबाइल एप बेस्ड कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी UBER भी मदद के लिए सामने आई है। UBER की ओर से जारी बयान में कहा है कि वह देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए काम कर रहे मेडिकल स्टाफ को फ्री में कैब सेवाएं मुहैया कराएगा। इसके लिए UBER और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) साथ आए हैं।

UberMedic कारें हर राइड के बाद होंगी सैनेडाइज, ड्राइवर पहनेंगे गाउन और मास्क UBER की ओर से 150 कारें इस सेवा के लिए लगाई गई हैं। UBER की यह कारें नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और पटना में अपनी सेवाएं देंगी। इन कारों के जरिए कोरोना वायरस के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ को ले जाने की सुविधा UBER के द्वारा दी जाएगी। UBER ने इस सुविधा को UberMedic नाम दिया है।