You are currently viewing पाकिस्तान के दो घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया,तीन जवान भी शहीद
Two Pakistani infiltrators were killed by the army, three soldiers also martyred

पाकिस्तान के दो घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया,तीन जवान भी शहीद

Two Pakistani infiltrators were killed by the army

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में रविवार दोपहर को भारतीय सेना और पाकिस्तान घुसपैठियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के दो घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया है। वहीं आतंकियों का मुकाबला करते वक्त सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। इसके अलावा एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल जवान को उधमपुर के आर्मी कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि घुसपैठिए अपने साथ भारी मात्रा में हथियार लेकर भारत में घुसने की फिराक में थे। जब भारतीय सेना के जवानों के नजर घुसपैठियों पर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी, जिसके जवाब में सेना की ओर से भी गोलीबारी की गई और घुसपैठियों को ऑेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना को अपने तीन बहादुर जवानों को भी खोना पड़ा है। फिलहाल इन जवानों के नाम और पते का के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

इससे पहले रविवार को ही घाटी के कुलगाम में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। पांच घंटों की इस फायरिंग के बाद जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर करने में सफलता हासिल की। वहीं, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बाद हुए विस्फोट में पांच स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद रविवार तड़के कुलगाम के लारू गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जवानों ने आतंकियों को घेरकर उन पर फायरिंग की और इस अटैक में उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं, आतंकियों की जवाबी फायरिंग में दो जवान भी जख्मी हो गए। इसके बाद एनकाउंटर साइट पर एक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में नागरिक भी आ गए और पांच की मौत हो गई।