You are currently viewing HMV में रेविट साफ्टवेयर पर दो दिवसीय वर्कशाप आयोजित, 3D मॉडलिंग के विभिन्न प्रकारों के बारे में दी गई जानकारी

HMV में रेविट साफ्टवेयर पर दो दिवसीय वर्कशाप आयोजित, 3D मॉडलिंग के विभिन्न प्रकारों के बारे में दी गई जानकारी

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के बैचलर आफ डिजाइन विभाग द्वारा रेविट साफ्टवेयर पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। ग्राफिक्स डिजाइनर सुश्री मनपुनीत कौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। उन्होंने थ्री-डी मॉडलिंग के विभिन्न प्रकारों तथा सर्फेस स्ट्रक्चर तकनीकों व संभावनाओं पर जानकारी दी। छात्रओं ने कई नए पैटर्न सीखे तथा प्रयोगात्मक डिजाइन के कई नए विभिन्न आर्टिकल तैयार किए। विभागाध्यक्षा डा. राखी मेहता व फैकल्टी सदस्यों सुश्री सरुचि, सुश्री गुरदीप कौर व सुश्री कमलप्रीत कौर ने भी नई तकनीकों की जानकारी हासिल की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को इस वर्कशाप की सफलता पर बधाई दी।