You are currently viewing चुनाव से पहले CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के OSD को दो लाख की रिश्वत लेते दबोचा.

चुनाव से पहले CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के OSD को दो लाख की रिश्वत लेते दबोचा.

 

 

दिल्ली( PLN) दिल्ली चुनाव से ठीक दो दिन पहले सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम के विशेष कर्तव्य अधिकारी( OSD)को गिरफ्तार कर लिया है। इस अधिकारी पर कथित रूप से 2 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।

अधिकारियों ने कहा कि गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय देर रात गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।

घूसकांड पर भाजपा का पलटवार, भ्रष्टाचार पर खत्म होगी AAP

घूसकांड पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा में आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था, लेकिन यह भ्रष्टाचार पर खत्म होती नजर आ रही है। यह कैसे हो सकता है कि कोई कर्मचारी रिश्वत ले रहा है और उसके बॉस को पता नहीं हो।