You are currently viewing दयानंद मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में दो दिवसीय नेत्र निरिक्षण कैंप आयोजित, विद्यार्थियों को मोबाइल से दूरी बनाए रखने के लिए किया गया प्रेरित

दयानंद मॉडल स्कूल मॉडल टाउन में दो दिवसीय नेत्र निरिक्षण कैंप आयोजित, विद्यार्थियों को मोबाइल से दूरी बनाए रखने के लिए किया गया प्रेरित

जालंधर (अमन बग्गा)- नेत्र बिन सब जग है सूना – यह कथन अक्षरश: सत्य है। आँखे है तो सारा संसार सुंदर है। अतः आँखों की सुरक्षामानव का परम कर्तव्य है। इस उद्देश्य को मुख्य रखते हुए आज दयानन्द मॉडल स्कूल, मॉडल टाउन में दो दिवसीय नेत्र निरीक्षण कैंप लगाया गया जिसमे थिंद आई अस्पताल से आए हुए प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम– डॉ. तेजिंदर सिंह, कुमारी आरज़ू, श्री चरणप्रीत सिंह व श्री विशाल ने विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ़ काफ्री नेत्र निरिक्षण किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जीव वरिष्ठ अध्यापकों ने आए हुए माहिर डॉक्टरों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस दो दिवसीय कैंप में पाचवीं से बाहरवींकक्षा के सभी विद्यार्थियों कीआँखों का निरीक्षण किया गया तथा उन्हें अलग-अलग सुझाव दिए गए तांकि वे अपनी आँखों की अच्छी देखभाल कर सके। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी नेआए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किया व बच्चों को टेलीविज़न व मोबाइल से दूरी बनाए रखने अथवा आँखों की नियमित जाँच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आए हुए सभी डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए उनके कैंप कि सराहना की।