You are currently viewing कोरोना काल में स्मगलिंग: जालंधर पुलिस ने 100 किलो चूरा पोस्त समेत 2 ड्रग तस्करों को किया काबू

कोरोना काल में स्मगलिंग: जालंधर पुलिस ने 100 किलो चूरा पोस्त समेत 2 ड्रग तस्करों को किया काबू

 

जालंधर: जालंधर सीआईए स्टाफ-1 की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम को आज ट्रांसपोर्ट नगर में ढाबे पर खड़े एक ट्रक की चेकिंग करने पर उसमें से 100 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ है।

 


पुलिस को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर से चूरा पोस्त लाई गई है और यह ट्रक एक ढाबे पर खड़ा है। सीआईए स्टाफ ने ढाबे पर पहुंच कर उक्त ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से चूरा पोस्त बरामद हुई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान वरनदीप और स्वर्ण सिंह के रूप में हुई है।

 

 

मामले संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी वरनदीप ने खुलासा किया कि वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर था और उसने मकसूदां के हरमिंदर सिंह से 6 महीने पहले ट्रक खरीदा था। हरमिंदर इस समय कपूरथला जेल में ड्रग्स तस्करी के केस में सजा काट रहा है।

 

 


वरनदीप ने बताया कि वह स्वर्ण के साथ 22 मई को कोल्ड ड्रिंक्स की डिलीवरी देने जम्मू गया था वहां से यह चूरा पोस्त खरीद कर लाए है। वरनदीप पहले भी चुरापोस्त के एक केस में फस चुका है।