You are currently viewing घर के बजुर्गों को खास महसूस करवाने के लिए DIPS नूरमहल में ग्रैड पेरैंट्स डे आयोजित

घर के बजुर्गों को खास महसूस करवाने के लिए DIPS नूरमहल में ग्रैड पेरैंट्स डे आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल नूरमहल में अपने घर के बजुर्गो को खास आहसास करवाने तथा उनके प्रति अपना आदर, सम्मान तथा प्यार प्रकट करने हेतु स्कूल परिसर में ग्रैंड पेरैंट्स डे आयोजित किया गया। जिसमें प्री-विंग के सभी विद्यार्थियों के दादा-दादी,नाना-नानी को विशेष रूप से आमंक्षित किया गया। उनके स्वागत स्वरूप विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न डांस प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी के स्कूल आगमन पर उन्हें स्वयं बनाए कार्ड देकर अपने प्यार को प्रदर्शित किया।

उन्हें खास अहसास करवाने के लिए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसमें दिखाया गया कि बड़े हर घर की धरोहर होते हैं जो अपने नई पीढ़ी को अचछे संस्कारों से जोड़ते हुए सभ्य नागरिक बनाते हैं। विद्यार्थियों ने मंच पर अपने बड़ों के साथ डांस कर उन्हें उनका बचपन याद करवा दिया। इस दौरान बच्चों तथा बड़ों ने मिलकर विभिन्न खेलों में भाग लिया तथा उन्हें जीता। इस दौरान सभी बजुर्गो ने अपने विचारों को एक दूसरे के साथ साझा किया। इस सम्पूर्ण गतिविधि का नेतृत्व स्कूल की प्रिंसीपल पूनम शर्मा ने किया। गतिविधि में प्री-विंग के सभी विद्यार्थियों गतिविधि में भाग लेने पर अपने बजुर्गो द्वारा पुरस्कृत करवाया गया।