You are currently viewing पंजाब: भाखड़ा नहर में गिरे तीन छात्र, एक को सुरक्षित निकाला गया, दो अभी भी लापता

पंजाब: भाखड़ा नहर में गिरे तीन छात्र, एक को सुरक्षित निकाला गया, दो अभी भी लापता

फतेहगढ़ साहिबः फतेहगढ़ साहिब में स्थित देशभक्त कॉलेज के तीन छात्र आज भाखडा नहर की पुली में गिर गए जिसके बाद एक छात्र को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी दो छात्र लापता है जिनकी तलाश जारी है।

Related image

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली वह तुरंत गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और लापता छात्रों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार, छात्रों की पहचान बीएएमएस तृतीय वर्ष के फरीद हसन ,देहरादून तथा दूसरे की हनी त्यागी मुजफ्फरनगर (यूपी) के रूप में हुई है।

Image result for bhakra canal

पुलिस ने मामले संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों छात्र पठानकोट के प्रणव के साथ नहर की तरफ घूमने गये थे। इनमें से एक छात्र ने पौडियों पर नहर में हाथ धोने की कोशिश की तो उसका पैर फिसल गया तथा वो नहर में जा गिरा। उसे बचाने के चक्कर में उसके दोनों दोस्त भी नहर में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी में कूदकर प्रणव को तो बचा लिया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं लगा है। उनकी तलाश फिलहाल जारी है।