You are currently viewing जालंधर में 3 और Positive केस आने से बढ़ी दहशत. MLA बावा हेनरी समेत कई पार्षद Quarantine . प्रशासन की बढ़ी चिंता. लोगों में ख़ौफ़

जालंधर में 3 और Positive केस आने से बढ़ी दहशत. MLA बावा हेनरी समेत कई पार्षद Quarantine . प्रशासन की बढ़ी चिंता. लोगों में ख़ौफ़

जालंधर (अमन बग्गा) : जालंधर से एक और बूरी खबर सामने आई है। आज कोरोना से हुई एक मौत के बाद अब तीन नए केस सामने आए है।

इन मे भैरों बाज़ार से 65 वर्षीय महिला, दूसरी महिला 42 वर्ष पुरानी सब्जी मंडी ,1 मकसूदां का 53 वर्षीय पुरूष का कोरोना वायरस Positive पाया गया है

 

तीनों मरीजों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है वही इन तीनो के सम्पर्क में आने वाले लोगों को Quarantine किया गया है।

आप को बता दें कि कल और आज कुल 5 मामले सामने आ चुके है जिन में एक मरीज की मौत हो गई है। वही अब तक जालंधर में 11 मामले हो गए है।

वही कोरोना की वजह से दम तोड़ने वाले लावा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय प्रवीण कुमार के बेटे दीपक शर्मा उर्फ मोना ने MLA बावा हेनरी समेत कई पार्षदों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठके की थी। जिस वजह से 

MLA बावा हेनरी, पार्षद वार्ड 64 से सुशील कालिया (विक्की) वार्ड 62 से पार्षद दीपक कालिया, वार्ड 61 से पार्षद माइक खोसला ने खुद को घर में सेल्फ Quarantine लिया है।