You are currently viewing कानून बनने के बाद भी नही रुक रहे तीन तलाक के मामलेः बेटा नहीं होने पर तलाक देकर कर लिया दूसरा निकाह, थाने पहुंची पत्नी

कानून बनने के बाद भी नही रुक रहे तीन तलाक के मामलेः बेटा नहीं होने पर तलाक देकर कर लिया दूसरा निकाह, थाने पहुंची पत्नी

हैदराबाद: तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है जहां, एक शख्‍स ने सिर्फ इसलिए अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया, क्‍योंकि उसने बेटे को जन्‍म नहीं दिया। इतना ही नहीं, उसने दूसरा निकाल भी कर लिया। महिला ने अब अपने शौहर के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है।

मेहराज बेगम नाम की महिला ने अपने शौहर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है, जिसमें उसने कहा है कि बेटे को जन्‍म नहीं दे पाने के कारण उसके शौहर ने उसे ‘तीन तलाक’ दे दिया, जबकि यह कानूनन प्रतिबंधित है। इतना ही नहीं, उस शख्‍स ने किसी दूसरी महिला से निकाह भी कर लिया। अब मेहराज न्‍याय की आस लेकर पुलिस के पास पहुंची हैं। उन्‍होंने कहा, ‘उम्‍मीद है कि मुझे न्‍याय मिलेगा और मेरे शौहर को उसके किए की सजा मिलेगी।’