You are currently viewing इस तांत्रिक ने कोरोना को बनाया कमाई का जरिया, बकायदा लगवा रखे थे पोस्टर, 11 रुपए के ताबीज से करता था इलाज का दावा, पुलिस ने दबोचा

इस तांत्रिक ने कोरोना को बनाया कमाई का जरिया, बकायदा लगवा रखे थे पोस्टर, 11 रुपए के ताबीज से करता था इलाज का दावा, पुलिस ने दबोचा

लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने कोरोना की बीमारी को कमाई का जरिया बनाने वाले कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ताबीज और झांड़ फूंक के जरिए तांत्रिक कोरोना भगाने का दावा कर रहा था। आपको बता दें कि झाड़-फूंक से कोरोना के इलाज का भ्रम फैलाने वाले लखनऊ के डालीगंज हाथी पार्क के सामने हरी टंकी के पास रहने वाले मो. अहमद सिद्दीकी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि झाड़-फूंक व ताबीज से इलाज संभव नहीं है। मो. अहमद सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वजीरगंज इंस्पेक्टर दीपक दुबे ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि मो. अहमद ने 11 रुपये में ताबीज से इलाज का दावा करने वाला बकायदा पोस्टर भी अपने घर पर चस्पा कर दिया था।