You are currently viewing सड़क पर मौत से जंग लड़ते गरीबो का मसीहा है ये शख्स, जानें इनके मदद करने के तरीके के बारे में

सड़क पर मौत से जंग लड़ते गरीबो का मसीहा है ये शख्स, जानें इनके मदद करने के तरीके के बारे में

हैदराबाद: कई बार आपने ऐसी केसेस के बारे में सुना होगा, जहां खराब रास्ते या सड़क जाम के कारण एम्बुलेंस में ही मरीज की मौत की खबर आती है। कई बार एम्बुलेंस घायलों के पास समय से पहुंच नीं पाते हैं। इन तमाम कारणों से हैदराबाद के एक एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस की सर्विस शुरू की है।

सोशल मीडिया पर इस एम्बुलेंस बाइक की तस्वीरें वायरल हो रही है। हैदराबाद में रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी के घायल होने के बाद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने Human Rights Organisation of Good Samaritans India नाम के एनजीओ के डायरेक्टर को कॉल लगाया। थोड़ी ही देर में बाइक एम्बुलेंस वहां पहुंच गया और मरीज को अस्पताल पहुंचाया।

हैदराबाद की व्यस्त सड़कों के कारण कई मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में इस एनजीओ ने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की है। अभी इसमें बस 1 बाइक शामिल है। लेकिन योजना और भी कई बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत करने की है। ये एनजीओ इससे पहले सड़कों पर रहने वाले वृद्धों को छत देता था। अब इसने एक वृद्धाश्रम भी शुरू कर दिया है। लोगोंको ये बाइक एम्बुलेंस काफी पसंद आ रही है।