You are currently viewing IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, यह दिग्गज गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर, धोनी की बढ़ सकती है मुश्किलें

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, यह दिग्गज गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर, धोनी की बढ़ सकती है मुश्किलें

चेन्नईः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिदी चोट के कारण लीग के 12वें संस्करण से बाहर हो गए।

Image result for IPL 2019: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एनगिदी को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। एनगिदी को अब चार सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है और फिर इसके बाद वह रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे।

Image result for IPL 2019: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर

दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर डॉ. मोहम्मद मूसाजी ने कहा, लुंगी ने श्रीलंका के खिलाफ न्यूलैंड्स में आखिरी वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय असुविधा महसूस की थी और फिर उन्होंने तुरंत गेंदबाजी रोक दिया था। बाद में उनके मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला है, जिससे अब उन्हें चार सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है।

Image result for IPL 2019: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मैचों में 14.18 की औसत से 11 विकेट हासिल किया था। इस दौरान उनका बेस्ट 4/10 था।