You are currently viewing ये है टॉप 10 Super Rich भारतीयों की लिस्ट, मुकेश अंबानी सबसे आगे-इतनी है कुल संपत्ति

ये है टॉप 10 Super Rich भारतीयों की लिस्ट, मुकेश अंबानी सबसे आगे-इतनी है कुल संपत्ति

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल अमीर भारतीयों की लिस्‍ट में शीर्ष स्‍थान पर बने रहे। 3,80,700 करोड़ रुपए की शुद्ध संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं। लंदन स्थित एसपी हिंदुजा और परिवार, 1,86,500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर है। विप्रो के संस्‍थापक अजीम प्रेमजी 1,17,100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर भारतीय हैं।

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार आर्सेलर मित्‍तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल 1,07,300 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 94,500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं। टॉप-10 लिस्‍ट में उदय कोटक छठवें स्‍थान पर हैं, उनके पास कुल 94,100 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

88,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला सातवें और 76,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सायरस पलोनजी मिस्‍त्री आठवें स्‍थान पर हैं। 76,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ शपूर पलोनजी 9वें और 71,500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी दसवें स्‍थान पर हैं।

देश के 10 सुपररिच

पायदान नाम संपत्ति (करोड़ रुपये में)
1 मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) 3,80,700
2 एसपी हिंदुजा ऐंड फैमिली (हिंदुजा समूह) 1,86,500
3 अजीम प्रेमजी (विप्रो) 1,17,100
4 लक्ष्मी निवास मित्तल (आर्सेलरमित्तल) 1,07,300
5 गौतम अडाणी (अडाणी समूह) 94,500
6 उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक) 94,100
7 साइरस एस पूनावाला (पूनावाला समूह) 88,800
8 साइरस पल्लोनजी मिस्त्री (सापूरजी पल्लोनजी समहू) 76,800
9 शापोरजी पल्लोनजी (सापूरजी पल्लोनजी समहू) 76,800
10 दिलीप सांघवी (सन फार्मास्यूटिकल्स) 71,500