You are currently viewing इस तरह WhatsApp पर देख सकते है डिलीट किए हुए मेसेज

इस तरह WhatsApp पर देख सकते है डिलीट किए हुए मेसेज

नई दिल्ली: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्रीवेसी को ध्यान में रखते हुए और चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाती रहती है। कई बार वॉट्सऐप पर ना चाहते हुए भी हमसे ऐसा मेसेज सेंड हो जाता है जो हम नहीं चाहते कि सामने वाला शख्स पढ़े। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने साल 2017 में Delete for Everyone फीचर को पेश किया था। इस फीचर के जरिए आप गलती से भेजा गया मेसेज हटा सकते हैं।

 

मेसेज डिलीट करने के बाद वहां ‘This message was deleted’ नोटिफिकेशन दिखाई पड़ता है। कई बार खुद हमें भी ऐसे नोटिफिकेशन दिखाई पड़ते हैं और हमारे अंदर रुचि जागती है कि वह मेसेज आखिर क्या रहा होगा। आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप वॉट्सऐप पर डिलीट किए मेसेज भी देख पाएंगे।

 

ऐसे पढ़ें वॉट्सऐप से डिलीट किए गए मेसेज

-गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ ऐप को डाउनलोड करें।

-ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसके द्वारा मांगी गई परमिशन को Allow करें।

-यह ऐप आपसे पूछेगा कि आप किन ऐप्स का ऐक्सेस देना चाहते हैं।

-यहां दिखाई गई लिस्ट में से Whatsapp को चुने और Allow पर टैप कर दें।

-अब यह वॉट्सऐप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन को ऐक्सेस कर लेगा।

-यहां तक कि आप वे मेसेज भी पढ़ पाएंगे जिन्हें डिलीट कर दिया गया हो।

-डिलीट मेसेज को देखने के लिए आपको केवल इस ऐप को ओपन कर टॉप बार में वॉट्सऐप सिलेक्ट करना है।

-बता दें कि यह ऐप सिर्फ ऐंड्रॉयड डिवाइस में ही काम करता है।

-आपको यह भी बता दें कि WhatsRemoved+ एक थर्ड पार्टी ऐप है, जो आपको डेटा को ऐक्सेस करता है।

-इस ऐप के जरिए इमेज और विडियोज भी रिकवर की जा सकती हैं। हालांकि अगर इमेज डाउनलोड नहीं हो पाई थी तब इसे रिकवर करना नामुमकिन है।