You are currently viewing पत्नी ने ऐसे पूरा किया सात जन्मों का साथ निभाने का प्रण, जिंदगी दांव पर लगा बचाई जान

पत्नी ने ऐसे पूरा किया सात जन्मों का साथ निभाने का प्रण, जिंदगी दांव पर लगा बचाई जान

करनालः कहते हैं कि जब भी परिवार में कोई मुसीबत आती है तो महिला बलिदान देने में हमेशा आगे रहती है। हरियाणा के करनाल जिले में पति के प्रति पत्नी का ऐसा ही बलिदान का मामला सामने आया। दरअसल, पति की पथरी की बीमारी के एक किडनी खराब हो गई थी। पति की इस हालत पर बिना ज्यादा देर सोचे-बिचारे पत्नी ने किडनी देने की ठानी और अपने जीवनसाथी को एक नया जीवन दिया।

अरडाना गांव के रहने वाले 40 साल के संजय पांचाल को लंबे समय से पथरी थी। पथरी के कारण करीब 10 साल पहले एक किडनी खराब हो गई। जिसके बाद वे एक किडनी के सहारे जिंदा रह रहे थे लेकिन उन्हें फिर बीपी की समस्या रहने लगी जिससे तबीयत और बिगड़ने लगी। इस वजह से उनकी दूसरी किडनी भी खराब हो गई। अपने पति को नई जिंदगी देने के लिए पत्नी आगे आई और अपनी किडनी दान दी। 40 वर्षीय संजय एमए, बीएड, जेबीटी हैं। वे गांव मूंड में जेबीटी टीचर हैं। जबकि उनकी पत्नी आठवीं पास है और घर का ख्याल रखती हैं।