You are currently viewing पाकिस्तान में ये सिख कर रहा है शानदार काम, रमज़ान में मुसलमानों को दे रहा है खास ऑफर
This is a great work in Pakistan, giving Muslims a special offer in Ramzan

पाकिस्तान में ये सिख कर रहा है शानदार काम, रमज़ान में मुसलमानों को दे रहा है खास ऑफर

पेशावर: पाकिस्तान के कबायली जिले में एक सिख कारोबारी अशांत क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजेदारों को खरीदारी में छूट दे रहा है। खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद तहसील में नारंज सिंह ने दुकान खोल रखी है, जहां वह सरकार की कीमत नियंत्रण समिति द्वारा तय दर से बेहद कम कीमत पर जरूरी सामान बेच रहे हैं।

सिंह ने कहा कि वह इसे ‘‘परोपकार” मानते हैं और वह मुस्लिमों एवं अल्पसंख्यक सिख समुदाय के बीच शांति एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने के लिये विशेष सद्भाव के तहत यह सब कर रहे हैं। पेशावर में रहने वाले अधिकतर सिख वैसे परिवारों से आते हैं जो इससे पहले संघ शासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे. बाद में वे पेशावर आ गए और यहीं कारोबार करने लगे।
जाने माने सिख धार्मिक नेता एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता चरणजीत सिंह को पिछले साल मई में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शहर के बाहरी इलाके में स्कीम चौक पर गोली मार दी गयी थी।