You are currently viewing ये लोकप्रिय फोटो-शेयरिंग ऐप हुई डाउन, 19 करोड़ लोग करते है इस्तेमाल

ये लोकप्रिय फोटो-शेयरिंग ऐप हुई डाउन, 19 करोड़ लोग करते है इस्तेमाल

नई दिल्लीः लोकप्रिय फोटो-मैसेंजिंग ऐप स्नैपचैट काम नहीं करने की खबरें आ रही है। युरोप और अमेरिका में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। द इंडिपेंडेंट की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स एप लोड नहीं कर पा रहे थे।

Image result for someone using mobile

रिपोर्ट के अनुसार, “यूजर्स के अनुसार, उन्हें एक मैसेज दिख रहा है कि सर्विस काम नहीं कर रही है और उन्हें ऐप रीफ्रेश करना चाहिए। लेकिन ऐप रीफ्रेश नहीं हो रहा है, और हजारों लोगों ने इस खामी की सूचना दी है।” कई यूजर्स ने ट्विटर पर इस समस्या के बारे में बताया है।

Image result for snapchat

एक यूजर ने लिखा, “क्या किसी और का स्नैपचैट भी डाउन है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा होने पर मेरा सबसे पहले ट्विटर खोलने का मन करता है। हैशटैगस्नैपचैटडाउन।” कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में 40 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं जिससे इसका राजस्व पहले से 39 प्रतिशत (साल-दर-साल) बढ़कर 32 करोड़ डॉलर हो गया है।

स्नैपचैट के दैनिक सक्रिय यूजर्स (डीएयूज) 19 करोड़ हैं जो पिछली तिमाही के 18.6 करोड़ यूजर्स से दो प्रतिशत ज्यादा हैं लेकिन 2018 की पहली तिमाही के 19.1 करोड़ यूजर्स से कम हैं।