You are currently viewing प्याज पर चोरों की नजर, 21 हजार की चोरी करते कैमरे में कैद हुए दो आरोपी, देखें Video

प्याज पर चोरों की नजर, 21 हजार की चोरी करते कैमरे में कैद हुए दो आरोपी, देखें Video

मुंबई: देश में प्याज के दाम इतने बढ़ गए है कि अब एक किलो प्याज के लिए लोगों को 100 से 150 रूपये चुकाने पड़ रहे हैं। पैसे, सोना-चांदी के बारे में आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपने प्याज की चोरी के बारे में सुना है? जी हां, अब चोरों ने प्याज चुराने भी शुरु कर दिए है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है। जहां के डोंगरी इलाके में तो चोर प्याज लेकर भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि चोरो ने दो दुकानों से तकरीबन 21,160 रूपये के प्याज की चोरी की थी। प्याज चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 20 लाख रुपये की प्याज चोरी होने का मामला सामने आया था, जब नासिक से गोरखपुर के लिए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख रुपये की प्याज रवाना की थी लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया। ट्रक शिवपुरी में मिल गया, लेकिन प्याज गायब थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।