You are currently viewing चोरों ने डेटोनेटर का इस्तेमाल कर उड़ाया ATM, लेकिन मिले सिर्फ दस हजार रुपए

चोरों ने डेटोनेटर का इस्तेमाल कर उड़ाया ATM, लेकिन मिले सिर्फ दस हजार रुपए

जबलपुरः मध्य प्रदेश के कटनी में तीन चोरों के गैंग ने शुरुआत तो धमाके से की लेकिन आखिर में उनके मंसूबे टांय-टांय फिस्स हो गए। दरअसल चोरों का गिरोह एक एटीएम से कैश लूटने के लिए पहुंचा था। चोरों ने पहले डेटोनेटर का इस्तेमाल करते हुए एटीएम को तोड़ डाला लेकिन मशीन के अंदर से उन्हें महज दस हजार रुपये ही मिले।

शनिवार दोपहर चोरों ने बकाल गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम को निशाना बनाया। दोपहर तकरीबन दो बजे वे चोरी को अंजाम देने के लिए पहुंचे। शनिवार को हुई वारदात के जिम्मेदार गैंग के सदस्यों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन पुलिस अब तक सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीनों चोरों का सुराग लगा पाने में नाकाम रही है। ऐसा दो और मामले पहले भी सामने आ चुके है जिसके लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई गई है।